Enjoy your stay.


Friday, September 20, 2013

Pyaaz and Mehengaai

यह भी हो सकता है ...! क्यूँ नहीं हो सकता ?

> प्याज़ आज 80 से 100 रूपये किलो की कीमत में बिक रहा है। यूं ही अगर कीमत ऐसे ही बढती रही तो भले ही काटते समय आपकी आँखों से आंसूं न निकलें पर खरीदते समय पक्का निकल आयेंगे।

> आज बैंक में पैसे जमा कराने पर ब्याज मिलता है, कल हो सकता है आपको ब्याज के बदले प्याज़ मिलने लगे।

> एक साथ पांच किलो खरीदने पर आप पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल सकता है।

> दो किलो प्याज़ खरीदने पर रेहड़ी वाला आपसे 3 साल का आई टी रिटर्न, पैन नंबर, छ महीने की सैलरी स्लिप, आई डी कार्ड इत्यादि की मांग कर सकता है।

> "कुत्ते मैं तेरा प्याज़ खा जाऊँगा।" किसी फिल्म का यह भी डायलोग हो सकता है।

> अमिताभ साहब कौन बनेगा करोडपति में पूछ सकते हैं- " आप पांच करोड़ जीत चुके हैं, 8 किलो प्याज के लिए यह रहा अंतिम सवाल।"

> और आखिर में जब किसी रोज़ सबको परेशान कर देने वाली महंगाई जब बाज़ार में प्याज़ की कीमत पूछे तो हो सकता है, उसे हार्ट-अटैक आ जाये।

No comments:

I thought I wanted a career, turns out I just wanted salary. :-D