Enjoy your stay.


Tuesday, July 23, 2013

Curious Story - Read till the end.

एक बादशाह अपने सिपाहियों के साथ तालाब
पर नहाने
के लिए
गया ..
वहाँ पर कुछ लड़कियां पहले से नहा रही थी ..
बादशाह
की सवारी आते देख वो बाहर आ गयीं ...
उनमे से एक लड़की बादशाह को पसंद आ
गयी ,बादशाह अपने
महल वापिस आ गया ,
लेकिन बादशाह की आँखों के सामने उस
लड़की का चेहरा घूम
रहा था ,
उसका मन किसी काम में नही लग रहा था ,रात
हुई
मगर उस
सारी रात बादशाह को नींद नही आई,
वो उस लड़की के बारे में सोचता रहा .. ,
सुबह उसने अपने सिपाहियों को हुकुम
दिया कि उस
लड़की का पता लगाओ
कि वो लड़की रहती कहाँ है ..सिपाहियों ने
पता लगाया और बादशाह को बताया उस
लड़की का बाप सुनार
है ,
राजा ने सिपाहियों को भेजकर उस सुनार
को दरबार में
बुलवाया....
मगर 4 दिन गुजर गए सुनार बादशाह एक
दरबार में
नही आया .....
बादशाह ने दुबारा बुलावा भिजवाया ....
मगर इस बार 8 दिन गुजर गए वो फिर
भी दरबार में
नही आया ....
बादशाह को गुस्सा आया उसने सुनार
को गिरफ्तार
करने के लिए
सिपाही भेजे ...
मगर जब सिपाही सुनार के घर गए
तो वहाँ ताला लगा हुआ था ....
बादशाह ने सिपाहियों को हुकुम दिया सुनार
को कहीं से
भी ढूंड के
लाओ ..
सिपाहियों ने सुनार को हर जगह ढूंडा मगर
वो उन्हें
कहीं नही मिला ...
फिर राजा ने तरकीब निकाली और ऐलान
किया ..
जो भी सुनार को ढूंढने में मदद करेगा उसे एक
किलो सोना दिया जायेगा ..
एक हफ्ता और गुजर गया मगर सुनार
नहीं मिला ...
फिर ऐलान किया गया जो कोई भी सुनार
को छुपाने में
मदद
करेगा उसे सूली पे चढा दिया जायेगा ...
एक हफ्ता और गुजर गया मगर सुनार
नही मिला ....
धीरे धीरे एक महीना गुजर गया फिर भी सुनार
नही मिला ....
आखिर में राजा ने आस पास के कई राज्यों के
राजाओं
से मदद
मांगी ...
उन्होंने भी अपने राज्य में सुनार को खूब
ढूंडवाया मगर फिर
भी सुनार नही मिला ....
अब बादशाह मायूस हो गया ... एकदिन बादशाह
ने
एक
सपना देखा .. सपने में उसी तालाब को देखा और
सपने में ही दौड
कर उस तालाब के पास गया लेकिन वहाँ भी कोई
नही था ...
उदास होकर जब पीछे पलता तो एक
ज्ञानी बाबा नजर आये
उन्होंने नदी की तरफ इशारा करके एक
झोपडी को दिखाते हुए
कहा .. तुझे जिसकी तलास है वो वहीं है ...
बादशाह
चौंक कर नीदं
से उठा और अपने सिपाहियों को लेकर उस
तालाब के
पास गया ,
वहाँ वो सपने वाला झोपड़ा उसे नजर आया ...
बादशाह खुस
हो गया ..और जब झोपड़े में घुसा तो एक
लड़की और
एक
बुड्डा आदमी नजर आया लेकिन वो लड़की बदसूरत
थी और
उसका बाप मोची था ...
अब भी सुनार नही मिला.....
आखिरकार बादशाह ने अपने
सिपाहियों को नाकारा करार देकर यह
केस CBI को सौंप दिया ....
मगर अभी भी सुनार नही मिला ....
और आखिर में राजा का , उसके सिपाहियों का ,
दूसरे
राज्य के
राजाओं का और CBI वालों का सुनार को ढूंढने में
सारा वक्त ऐसे
बर्बाद हुआ जैसे आप का इस kahani ko को पढ़ने में हुआ
जिसका कोई मतलब नही ...
हंसना मत , मेरे साथ भी ऐसे ही हुआ था ...
इसे शेयर करके अपना बदला लेलो ..
.
और
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सुनार मिले तो जरुर बताना ...


Thursday, July 11, 2013

Samsung Galaxy Music Duos S6012 Review

Samsung Galaxy Music is a family which contains 2 phones:
1. Samsung Galaxy Music (Single SIM) S6010
2. Samsung Galaxy Music Duos (Dual SIM) S6012

This post is about the dual Sim version of the phone.



I purchased this mobile and after months of research and experiments here is my review.
I am using this mobile from past 2 months and I must say that it is truly a gem. Don't believe in negative reviews and comments, first use it and then tell.
I'll list the pros and cons now:

Pros:
1. Dedicated Cortex Processor for fast video play, never hangs and subtitle supported
2. Motion Sensor, shake compatible
3. Very responsive touch
4. Very good internal memory 2 GB is more for this price range
5. Supports many apps on Google play.
6. Promised Jellybean update
7. Wireless Radio (A very rare feature)

Cons:
1. Slow dialpad
2. After you reject a call, the phone will slow if you immediately try to call again
3. Sometimes network gets lost, you need to restart the phone



Tips: Replace all apps with the best ones from Google Play store, for SMS (Chomp SMS), Call (Dialer One), Mail(K9) etc. Use Nova Launcher, your phone can then beat any higher range phones. Whatsapp, WeChat, Opera Mini etc. all work super duper fine in it. If you want a budget phone with Android 4.0.4 ICS & great internal memory and superfine video play, simply close your eyes and go for it.

If the phone hangs or becomes slow do restart and everything will work just fine after that. The phone has an annoying error of giving an error message of "Message memory full" which is I guess a bug in the messaging system. Simply restart and it will be gone. SMS system seems to slow down after the memory is full with 1000 SMS, hence I always regularly backup my messages once it reaches 1000 and then delete all the messages, this is the best way to keep your system fast and running. 
Use Quick Pic for browsing device photos as it works incredibly fast in this phone, very simple app and way better than the default Gallery app.