Enjoy your stay.


Tuesday, July 23, 2013

Curious Story - Read till the end.

एक बादशाह अपने सिपाहियों के साथ तालाब
पर नहाने
के लिए
गया ..
वहाँ पर कुछ लड़कियां पहले से नहा रही थी ..
बादशाह
की सवारी आते देख वो बाहर आ गयीं ...
उनमे से एक लड़की बादशाह को पसंद आ
गयी ,बादशाह अपने
महल वापिस आ गया ,
लेकिन बादशाह की आँखों के सामने उस
लड़की का चेहरा घूम
रहा था ,
उसका मन किसी काम में नही लग रहा था ,रात
हुई
मगर उस
सारी रात बादशाह को नींद नही आई,
वो उस लड़की के बारे में सोचता रहा .. ,
सुबह उसने अपने सिपाहियों को हुकुम
दिया कि उस
लड़की का पता लगाओ
कि वो लड़की रहती कहाँ है ..सिपाहियों ने
पता लगाया और बादशाह को बताया उस
लड़की का बाप सुनार
है ,
राजा ने सिपाहियों को भेजकर उस सुनार
को दरबार में
बुलवाया....
मगर 4 दिन गुजर गए सुनार बादशाह एक
दरबार में
नही आया .....
बादशाह ने दुबारा बुलावा भिजवाया ....
मगर इस बार 8 दिन गुजर गए वो फिर
भी दरबार में
नही आया ....
बादशाह को गुस्सा आया उसने सुनार
को गिरफ्तार
करने के लिए
सिपाही भेजे ...
मगर जब सिपाही सुनार के घर गए
तो वहाँ ताला लगा हुआ था ....
बादशाह ने सिपाहियों को हुकुम दिया सुनार
को कहीं से
भी ढूंड के
लाओ ..
सिपाहियों ने सुनार को हर जगह ढूंडा मगर
वो उन्हें
कहीं नही मिला ...
फिर राजा ने तरकीब निकाली और ऐलान
किया ..
जो भी सुनार को ढूंढने में मदद करेगा उसे एक
किलो सोना दिया जायेगा ..
एक हफ्ता और गुजर गया मगर सुनार
नहीं मिला ...
फिर ऐलान किया गया जो कोई भी सुनार
को छुपाने में
मदद
करेगा उसे सूली पे चढा दिया जायेगा ...
एक हफ्ता और गुजर गया मगर सुनार
नही मिला ....
धीरे धीरे एक महीना गुजर गया फिर भी सुनार
नही मिला ....
आखिर में राजा ने आस पास के कई राज्यों के
राजाओं
से मदद
मांगी ...
उन्होंने भी अपने राज्य में सुनार को खूब
ढूंडवाया मगर फिर
भी सुनार नही मिला ....
अब बादशाह मायूस हो गया ... एकदिन बादशाह
ने
एक
सपना देखा .. सपने में उसी तालाब को देखा और
सपने में ही दौड
कर उस तालाब के पास गया लेकिन वहाँ भी कोई
नही था ...
उदास होकर जब पीछे पलता तो एक
ज्ञानी बाबा नजर आये
उन्होंने नदी की तरफ इशारा करके एक
झोपडी को दिखाते हुए
कहा .. तुझे जिसकी तलास है वो वहीं है ...
बादशाह
चौंक कर नीदं
से उठा और अपने सिपाहियों को लेकर उस
तालाब के
पास गया ,
वहाँ वो सपने वाला झोपड़ा उसे नजर आया ...
बादशाह खुस
हो गया ..और जब झोपड़े में घुसा तो एक
लड़की और
एक
बुड्डा आदमी नजर आया लेकिन वो लड़की बदसूरत
थी और
उसका बाप मोची था ...
अब भी सुनार नही मिला.....
आखिरकार बादशाह ने अपने
सिपाहियों को नाकारा करार देकर यह
केस CBI को सौंप दिया ....
मगर अभी भी सुनार नही मिला ....
और आखिर में राजा का , उसके सिपाहियों का ,
दूसरे
राज्य के
राजाओं का और CBI वालों का सुनार को ढूंढने में
सारा वक्त ऐसे
बर्बाद हुआ जैसे आप का इस kahani ko को पढ़ने में हुआ
जिसका कोई मतलब नही ...
हंसना मत , मेरे साथ भी ऐसे ही हुआ था ...
इसे शेयर करके अपना बदला लेलो ..
.
और
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सुनार मिले तो जरुर बताना ...


No comments:

I thought I wanted a career, turns out I just wanted salary. :-D