Enjoy your stay.


Monday, September 23, 2013

Daddy and Son Story

एक बार बाप अपने बेटे से मिलाने शहर जाता है !
वहाँ उसने देखा कि, बेटे के साथ एक सुंदर लड़की भी रहती है ! शाम को जब बाप, बेटा और सुंदर लड़की डिनर के
टेबल पर बैठे होते हैं,
तो बाप बेटे से कहता है :--

बेटा ये लड़की कौन है ?

बेटा :-- ये मेरी रूम-मेट है डैड, मेरे साथ ही रहती है !
मुझे पता है आप क्या सोच रहे होंगे, किन्तु हम दोनों के बीच कोई शारीरिक रिश्ता नही है, हम दोनों के रूम
अलग-अलग हैं, हम दोनों अलग-अलग सोते हैं, हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं !

बाप :-- दट्स गुड
( सोचते हुये :-- साले, मैं तेरा बाप हूँ, मुझे पागल मत बना )

दुसरे दिन लडके का बाप वापस अपने शहर चला जाता है !

एक सप्ताह के बाद ………।

लड़की :-- हे ! लास्ट सन्डे, तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट में
डिनर किया था, वो प्लेट गायब है, मुझे शक है कि, तूम्हरे पापा ने चोरी की होगी !

लड़का :-- क्या बकवास कर रही हो ? शट- अप !

लड़की :-- एक बार अपने पापा से पूछ तो लो, क्या गड़बड़ है ? पता चल जायेगा !

लड़का :-- ओके ! लड़का अपने बाप को ईमेल भेजता है …….

" डिअर डैड, मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि, आपने प्लेट चोरी की है,
मैं ये भी नहीं कह रहा हूँ कि, आपने प्लेट चोरी नहीं की, अगर गलती से प्लेट ले गये हो तो, प्लीज़ प्लेट वापस कर देना, वो उस लड़की की लकी प्लेट है !

-- योर सन !"

कुछ ही घंटों बाद उसे, अपने डैड से जवाबी मेल मिला ………

" डिअर सन, मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि, तेरी रूम-मेट तेरे साथ सोती है, मैं ये भी नहीं कह रहा कि, वो तेरे साथ नहीं सोती है, अगर इस पुरे सप्ताह में, अटलिस्ट एक बार वो अपने रूम में, अपने बेड पर सो जाती तो, उसके तकिये के नीचे उसे प्लेट मिल जाती, जो मैंने जाने से पहले वहाँ छुपायी थी !

​-- ​
तेरा बाप !"

बाप, बाप होता है...!!!

1 comment:

I thought I wanted a career, turns out I just wanted salary. :-D